भुवनेश्वर. शनिवार से राज्य में दसवीं बोर्ड की परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इसके लिए व्यापक प्रबंध किये गये है. दसवीं के साथ-साथ मध्यमा व राज्य मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा कापियों का भी मूल्यांकन आज से शुरू हुआ है. राज्य के कुल 58 केन्द्रों में मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, मूल्यांकन के लिए 481 मुख्य परीक्षक, 800 डिप्टी मुख्य परीक्षक, 8911 सहकारी परीक्षक, 930 स्क्रुटिनाइजर नियुक्त किया गया है. मूल्यांकन का कार्य दस से 12 दिनों के अंदर समाप्त करने के लिए लक्ष्य रखा गया है. उल्लेखनीय है कि राज्य में दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं गत 29 अप्रैल से प्रारंभ होकर 7 मई को समाप्त हुई थीं. इसमें पांच लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे.
