भुवनेश्वर. राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित शिखरचंडी पहाड़ी से अधजले हालत में मिले युवक ने कल देर रात अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान राजधानी के नंदनकानन क्षेत्र के बालिपड़ा गांव निवासी अविनाश प्रधान के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि पहाड़ी से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. इस बीच, पुलिस ने उसकी मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
