भद्रक. जिले के तिहिड़ी प्रखंड के महरमपुर पंचायत के साथीबती गांव में कल आठ घंटे की मशक्कत के बाद एक तालाब से तीन फीट लंबे मगरमच्छ को निकाला गया. बताया गया है कि कुछ स्थानीय लोगों ने गांव के तालाब में मगरमच्छ देखा था और वन विभाग को सूचित किया था. इसकी सूचना पाते ही मौके पर वन अधिकारियों और दमकलकर्मियों की टीम पहुंची और निरीक्षण के बाद बचाव अभियान शुरू किया. सबसे पहले चार मोटर पंपों से तालाब का पानी निकाला गया. स्थानीय तहसीलदार और सरपंच की निगरानी में आठ घंटे से अधिक समय तक बचाव अभियान चला. अंतत: स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को शाम को बचा लिया गया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …