-
मानवता की जितनी भलाई कर सकें, करनी चाहिए : राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल
भुवनेश्वर. मानवता की जितनी भलाई कर सकें, करनी चाहिए. मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है. यह बात राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने श्री परशुराम मित्र मंडल की तरफ से स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित बंधु मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए कही है.
राज्यपाल ने इस अवसर पर रामायण से लेकर गीता तक एवं भगवान जगन्नाथ से जुड़े कई प्रसंग को सबके सामने रखा. उन्होंने बताया कि ब्रह्म में विचरण करने वाला ही ब्राह्रण होता है. उन्होंने प्रभु श्री राम द्वारा शिव धनुष तोड़े जाने एवं समारोह में भगवान परशुराम के आगमन से लेकर कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन के मन उत्पन्न हुए भ्रम तक तमाम वृतांत को विस्तार पूर्वक समझाया. समारोह में समाज के कुछ विशिष्ट लोगों को राज्यपाल के हाथों सम्मानित करवाया गया है.
कार्यकर्म में कटक एवं जटनी से के विप्र प्रतिनिधि के साथ ही भुवनेश्वर मारवाड़ी समाज के सभी घटक के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर मंच पर मंडल के वरिष्ठ सलाहकार जगदीश मिश्रा, अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष गजानन शर्मा, देवकी नंदन जोशी प्रमुख मंचासीन थे. मंच संचालन सचिव किशन खंडेलवाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रामकिशोर शर्मा किया. कार्यक्रम को सफल बनाने आनंद पुरोहित, मुराली खंडेलवाल, सीताराम शर्मा, राधेश्याम शर्मा, हरि प्रसाद, गोपाल शर्मा, दिनेश शर्मा, रमेश शर्मा प्रमुख ने प्रमुख ने अपना पूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम के प्रारंभ में कुमारी पूजा कौशिक ने गणेश वंदना की. इस अवसर श्री परशुराम मित्र मंडल भुवनेश्वर की तरफ से राज्यपाल के हाथों वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मण महिपाल, मुरारीलाल लढानिया, राजेश्वर चौबे, श्रीमती विमला देवी, श्रीमती केशर देवी तथा प्रियंका शर्मा एवं अनुराधा शर्मा, दीनबंधु खांडल, टाटा से आए माधव पांडे, डा. रघुवंश मणि पांडे, कमल शर्मा प्रमुख को सम्मानित करवाया गया.