भुवनेश्वर. मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा ने आज 23 बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया. बताया गया है कि इन बच्चों को गोपबन्धु चौक स्थित राजभवन प्राथमिक विद्यालय के हॉस्टल में रहने की व्यवस्था की. साथ ही उन्हें अपना दैनंदिन व्यवहार के लिए स्कूल बैग, सामान रखने के लिए बक्सा, टूथपेस्ट, ब्रश,पानी बोतल आदि दिया गया. इस कार्य का संचालन पूर्व अध्यक्ष युवा मुन्नालाल अग्रवाल ने किया. पूरे कार्यक्रम में अध्यक्ष युवा साकेत अग्रवाल, उपाध्यक्ष युवा विकाश बथवाल, सचिव युवा विकाश चचन, युवा अजय अग्रवाल, युवा सरिता अग्रवाल, युवा गौरव दागा, युवा संगीता अग्रवाल, युवा चिरंजी शर्मा, युवा उत्तम सराफ उपस्थित थे.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …