-
प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक फायर स्टेशन बनाकर एक नया मील का पत्थर हासिल किया
भुवनेश्वर. प्राकृतिक आपदाओं से जूझने में महारथ रखने वाले ओडिशा ने आज अग्निशमन के मामले में भी इतिहास रच दिया है. राज्य सरकार के नीतिगत निर्णय के अनुसार, दमकल सेवा ने प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक फायर स्टेशन बनाकर एक नया मील का पत्थर हासिल किया है. आज राज्य के दो लंबित प्रखंड मयूरभंज जिले के कुलियाना प्रखंड के चंदुआ और मालकानगिरि जिले के चित्रकोंडा प्रखंड के चित्रकोंडा स्वाभिमान आंचल को भी अपना स्वयं दमकल केंद्र मिल गया. आग से जनित घटनाओं को काबू में करने में यह दमकल केंद्र काफी मददगार साबित होंगे. सरकार के इस प्रमुख अभियान के कारण अब राज्य के सभी 314 प्रखंडों में कम से कम एक दमकल केंद्र स्थापित है. चित्रकोंडा और चंदुआ में उपरोक्त दो नये फायर स्टेशनों के संचालन के साथ ही ओडिशा में संचालित होने वाले फायर स्टेशनों की कुल संख्या 341 हो गई है. राजस्व मंत्री सुदाम मरांडी और गृह मंत्री दिव्य शंकर मिश्र ने आज फायर सर्विसेज के डीजी संतोष कुमार उपाध्याय, चित्रकोंडा विधायक पूर्ण चंद्र बाका और मालकानागिरि और मयूरभंज के जिलाधिकारियों की मौजूदगी में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर इन दोनों फायर स्टेशनों का उद्घाटन किया. राज्य सरकार ने 15 स्टाफ के साथ चंदुआ फायर स्टेशन के लिए 15.2.2014 को और 15 कर्मचारियों के साथ चित्रकोंडा फायर स्टेशन के लिए 29.11.2021 को मंजूरी दी थी. चित्रकोंडा में नवसंचालित फायर स्टेशन मालकानगिरि जिले के स्वाभिमान आंचल की जरूरतों को पूरा करेगा. मालकानगिरि कलेक्टर ने पहले ही क्वार्टर के साथ स्वयं के फायर स्टेशन भवन के निर्माण के लिए चित्रकोंडा में भूमि आवंटित कर दी है. इसी प्रकार चंदुआ फायर स्टेशन के लिए चयनित भूमि को स्थानीय डीएफओ से वन मंजूरी का इंतजार है.