कटक. जिले के सदर इलाके में कल रात एक आश्रम के कर्मचारियों द्वारा कथित तौर पर अपहृत एक नाबालिग लड़की को ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद बचा लिया गया. बताया गया है कि ग्रामीणों ने आश्रम को घेर लिया था और आरोप लगाया था कि पास के इलाके से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर आश्रम में लाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आश्रम के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
