भुवनेश्वर. माहंगा थाने के प्रभारी निरीक्षक निहार रंजन मोहंती का तबादला कटक जिला पुलिस मुख्यालय में कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि रायगड़ा की आबकारी अधीक्षक व मोहंती की पत्नी नीना बेउरा को विजिलेंस ने शनिवार को छह लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी के साथ गिरफ्तार किया था. मोहंती को जांच के लिए भुवनेश्वर स्थित सतर्कता कार्यालय में भी तलब किया गया था. इसके बाद उनका तबादला कटक जिला पुलिस मुख्यालय में कर दिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
