भुवनेश्वर. ओडिशा के बेटे अविनाश नायक ने मास्टरशेफ इंडिया सीजन-6 जीतकर अपने परिवार और गांव के साथ-साथ राज्य का नाम रौशन किया है. सबसे लोकप्रिय खाना पकाने के रियलिटी शो मास्टरशेफ इंडिया का सीजन 6 हाल ही में समाप्त हुआ है. खबर के अनुसार, अविनाश के यह खिताब जीतने के साथ ही 20 एपिशोड का खाना पकाने के रियलिटी शो का समापन हो गया. अविनाश ने पुस्कार के तौर पर 25 लाख रुपये की नकद राशि जीती है. खिताब के लिए अंतिम मुकाबला 27 वर्षीय अस्का और 35 वर्षीय अविनाश के बीच हुआ था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
