-
एक जून से ऑनलाइन पोर्टल से शुरू होगा आवेदन
-
ओएसएसबी द्वारा ओएमआर सीट में परीक्षा
भुवनेश्वर. ओडिशा में शैक्षणिक सत्र 2022-2024 के लिए उच्च शिक्षा बोर्ड ने ओडिशा कमर्चारी चयन बोर्ड (ओएसएसबी) द्वारा जुलाई में बीएड, बीएचएड और एमएड की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इन कोर्स में नामांकन के लिए ओएमआर आधारित प्रवेश परीक्षा होगी. इच्छुक छात्र सामस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए पोर्टल के 1 जून को खुलने की उम्मीद है. इच्छुक उम्मीदवार 27 जून तक सामस के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. जैसे ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, उसकी पूरी जानकारी सामस की ओर से ओएसएसबी को सौंप दी जाएगी. 31 जुलाई तक राज्य के 30 जिलों में परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित होंगी. विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए ओएसएसबी एक दिन में परीक्षा केंद्रों का चयन करने, ओएमआर शीट तैयार करने, प्रवेश पत्र जारी करने और सभी केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करने के लिए कदम उठाएगा. स्कोर का आधार, उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन और परीक्षा परिणाम प्रकाशित कर उच्च शिक्षा विभाग को जमा किया जायेगा. परीक्षा कराने का खर्च विभाग उठायेगा. उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव रमाकांत नायक ने रविवार को ओएसएसबी अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर सभी सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राज्य के सभी 16 एकल शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम (टीईसी) के साथ 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन किया जायेगा. कुल 1850 सीटों पर नामांकन होगा. इसके अलावा कटक स्थित आरएनआईएएसई, संबलपुर स्थित डॉ पीएम आइएएसई, ब्रह्मपुर स्थित डीपी आइएएसई, भुवनेश्वर स्थित एनडीडब्ल्यू सीटीई और अनुगूल स्थित एनकेसी सीटीई में 50 सीटों पर दो वर्षीय एमएड में दाखिला होगा. बीजेपी ऑटोनॉमस कॉलेज, भद्रक ऑटोनॉमस कॉलेज, केंदुझर में डीडी ऑटोनॉमस कॉलेज, सुंदरगढ़ गवनर्मेंट ऑटोनॉमस कॉलेज, जयपुर में विक्रम देव ऑटोनॉमस कॉलेज, कटक में शैलबाला वीमेंस कॉलेज, पुरी में एससीएस कॉलेज, बारिपदा में एमपीसी कॉलेज, राजधानी कॉलेज बरगड़ पंचायत कॉलेज, बालेश्वर एफएम ऑटोनॉमस कॉलेज में दो साल के बीएड कोर्स के लिए नामांकन किया जायेगा.