भुवनेश्वर. भीषण चक्रवात असानी के बाद कुछ ही दिनों में पुनः एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देते हुए बताया कि 19 मई तक बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह सिस्टम एक या दो दिनों में दक्षिण अंडमान सागर में प्रवेश करेगा और इसके बाद निम्न दबाव के रूप और प्रभाव का अनुमान लगाया जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून के दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ने की संभावना है. संभावित निम्न दबाव के प्रभाव में मानसून अधिक सक्रिय होगा. हालांकि चक्रवात तूफान असानी से ओडिशा को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था, लेकिन गंभीर चक्रवाती तूफान के बाद बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने का खतरा अब मंडरा रहा है, क्योंकि मई महीने में बनने वाले चक्रवात काफी प्रभावशाली होते हैं. इस बीच, आंतरिक ओडिशा के अधिकांश हिस्से में भीषण लू की स्थिति बनी हुई है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …