-
बलांगीर जिले में अलग-अलग जगहों पर बैनर लगाये
भुवनेश्वर. नक्सलियों ने 20 मई को ओडिशा बंद का आह्वान किया है किया. इसे लेकर बलांगीर जिले के पाटनागढ़ अनुमंडल के लाठौर गांव में अलग-अलग जगहों पर बैनर भी लगाये गये हैं. जानकारी के अनुसार, बलांगीर जिले के खपराखोल प्रखंड के पुटकेलचुआं और घुंसर के बीच बाजार के पंडाल में आज सुबह नक्सलियों के दो पोस्टर पाये जाने से इलाके में दहशत फैल गयी है. ये बैनर ओड़िया और हिन्दी भाषा में लिखे गये हैं. नक्सलियों ने पुलिस अत्याचार के खिलाफ बैनरों के माध्यम से राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया. उन्होंने नागरिकों से राज्य में बंद को सफल बनाने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले दो वर्षों में सुरक्षाकर्मियों ने 20 नक्सलियों को मार गिराया है. कथित पुलिस अत्याचार का विरोध करते हुए नक्सलियों ने ने 20 मई (शुक्रवार) को ओडिशा बंद का आह्वान किया है. बताये गये हैं कि भाकपा (माओवादी) संगठन द्वारा बैनर लिखे गये हैं. इन माओवादियों ने बैनरों के माध्यम से लोगों से नागरिकों के खिलाफ ‘हिंदुत्व’ और ‘फासीवादी’ सरकार द्वारा शुरू की गई कार्रवाई का विरोध करने का आग्रह किया. सूचना मिलने पर पुलिस ने नक्सलियों के पोस्टर व बैनर जब्त कर लिया है. सूत्रों ने कहा कि साप्ताहिक बाजार का कामकाज पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. उपभोक्ता और विक्रेता दोनों ही माओवादी संगठन के बैनर और पोस्टर के बावजूद बाजारों में अपनी गतिविधियों में लगे रहे.