Home / Odisha / बौध में रत्नों की खुदाई को लेकर धारा-144 लागू

बौध में रत्नों की खुदाई को लेकर धारा-144 लागू

बौध. जिला प्रशासन ने बौध की शगड़ा पंचायत के अंतर्गत शारदापल्ली गांव में और उसके आसपास धारा-144 लगा दिया है. यहां तालाब खोदने वाली जगह के पास रत्न इकट्ठा करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी. जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग रत्न निकालने के लिए मौके पर पहुंचे थे. सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले तालाब की खुदाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने रत्न जैसी सामग्री देखी और तब से लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए रोजाना इस क्षेत्र में उमड़ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मौके से कीमती धातुओं मिलने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. इसके अलावा, इस संबंध में अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी. हालांकि, वायरल वीडियो के कारण उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी और दावों की जांच के लिए फुलबाणी से एक वैज्ञानिक टीम भेजी है. दूसरी ओर केंदुझर में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की एक टीम बंसपाल प्रखंड के सुनखनी जंगल में सोने की तलाश कर रही है. भूवैज्ञानिकों की टीम 100 मीटर से अधिक की खुदाई कर क्षेत्र के 15 स्थानों से नमूने एकत्र कर रही है. विशेष रूप से तेलकोई और बंसापाल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र 80 के दशक में संभावित सोने के भंडार के लिए चर्चा में था. इसके बाद कुछ कारणों से तलाशी अभियान रोक दिया गया था. हालांकि जीएसआई ने एक बार फिर उसी इलाके में तलाशी शुरू कर दी है.

Share this news

About desk

Check Also

On SKY’s catch, PM says ‘mai iski tareef kiye bina reh nahi sakta’

Needing 16 runs from the final over, South Africa had the big-hitting David Miller on …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *