बालेश्वर. जिले के तलसारी मरीन पुलिस थानांतर्गत उदयपुर में आज स्थानीय लोगों ने दो ड्रग्स तस्करों को एक पोल से बांधकर पिटाई की. बताया जाता है कि दोनों पश्चिम बंगाल के दीघा से एक कार में उदयपुर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने दोनों को आज सुबह करीब नौ बजे उस समय पकड़ लिया, जब वे ब्राउन शुगर बेचने की कोशिश कर रहे थे. इस घटना की सूचना मिलने पर तलसारी मरीन पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान उनके पास से कार और 18 पैकेट ब्राउन शुगर जब्त की गयी. इसकी कीमत 5 लाख रुपये बतायी गयी है. उल्लेखनीय है कि आये दिन बालेश्वर जिले में ड्रग्स तस्करी के मामले सुर्खियों में आ रहे हैं. इससे जिला ब्राउन शुगर की बिक्री का गढ़ बनता जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों को भय है कि यदि आलम यही रहा तो युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ जायेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
