भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान 13 बच्चों समेत 18 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. राज्य में अब तक कुल पाजिटिव मामलों की संख्या 12,88,290 तक पहुंच गयी है. आठ कोरोना पाजिटिव स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल परीक्षण 31515638 हो चुका है. राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1278980 है तथा सक्रिय मामले 131 हैं. नये पाये गये कोरोना पाजिटिव में से पांच मरीज संगरोध से हैं और 13 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. नुआपड़ा में सबसे अधिक 13 नये पाजिटिव मामले दर्ज किये गये हैं. इसके बाद कटक में दो सकारात्मक मामले दर्ज किये गये, जबकि खुर्दा, रायगड़ा और सुंदरगढ़ में एक-एक सकारात्मक मामले दर्ज किये गये.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …