Home / Odisha / मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर शाखा ने 85 गरीब व बेसहारा लोगों का कराया नेत्र-परीक्षण

मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर शाखा ने 85 गरीब व बेसहारा लोगों का कराया नेत्र-परीक्षण

भुवनेश्वर. स्थानीय आयकर विभाग के पीछे पत्थरबंद बस्ती में मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर शाखा की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में गरीब, बेसहारा तथा लाचार कुल 85 लोगों का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित हुआ. परीक्षण के दौरान पता चला कि कुल 15 लोग मोतियाबिंद के शिकार हैं, जिनका ऑपरेशन जल्द ही समिति अपनी ओर से करायेगी. इस सेवा प्रकल्प को सफल बनाने में समिति की ओर से सुधा खंडेलवाल, शिल्पा खंडेलवाल तथा स्नेहा अग्रवाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा. स्थानीय जनप्रतिनिधि द्रौपदी देवी का भी इस सेवा कार्य में पूरा सहयोग मिला. गौरतलब है कि मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर शाखा पिछले लगभग दो महीनों से अपने जनसेवा प्रकल्प को काफी सक्रियता से चला रही है.

Share this news

About desk

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले की जांच के लिए बालेश्वर पहुंची एनआईए टीम

 मृतक प्रशांत सतपथी की पत्नी से पूछताछ जारी बालेश्वर। पहलगाम आतंकी हमले की जांच में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *