भुवनेश्वर. स्थानीय आयकर विभाग के पीछे पत्थरबंद बस्ती में मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर शाखा की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में गरीब, बेसहारा तथा लाचार कुल 85 लोगों का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित हुआ. परीक्षण के दौरान पता चला कि कुल 15 लोग मोतियाबिंद के शिकार हैं, जिनका ऑपरेशन जल्द ही समिति अपनी ओर से करायेगी. इस सेवा प्रकल्प को सफल बनाने में समिति की ओर से सुधा खंडेलवाल, शिल्पा खंडेलवाल तथा स्नेहा अग्रवाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा. स्थानीय जनप्रतिनिधि द्रौपदी देवी का भी इस सेवा कार्य में पूरा सहयोग मिला. गौरतलब है कि मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर शाखा पिछले लगभग दो महीनों से अपने जनसेवा प्रकल्प को काफी सक्रियता से चला रही है.
Home / Odisha / मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर शाखा ने 85 गरीब व बेसहारा लोगों का कराया नेत्र-परीक्षण
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …