भुवनेश्वर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा संबित पात्र बुधवार को पुरी पहुंचकर भगवान श्रीजगन्नाथ का दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई ) द्वारा दिये गये हलफनामे से स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना के नाम पर गैर कानूनी निर्माण कार्य कर रही है. श्रीमंदिर के सौ मीटर की परिधि में 30-35 फीट के गड्ढे खोदे गये हैं, जिससे धरोहर को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है. इससे ओडिशा की जनता को काफी कष्ट हुआ है. उन्होंने इस परियोजना के काम को तत्काल रोकने की मांग की. उन्होंने पुरी से सांसद पिनाकी मिश्र पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में उन्होंने कहा था कि सरकार भक्तों की सुविधा के लिए कुछ टायलेटों का निर्माण कर रही है. उन्होंने प्रश्न किया कि क्या टायलेट निर्माण करने के लिए 35 फीट गड्ढा खोदने की आवश्यकता पड़ती है. उन्होंने कहा कि वह पिनाकी मिश्र जैसी विधिवेता नहीं हैं, लेकिन घरों में निर्माण कार्य को लेकर थोड़ा बहुत जानकारी उन्हें भी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व पिनाकी मिश्र को भगवान जगन्नाथ सदवुद्धि दें.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …