-
मनी लॉन्ड्रिंग का लगा है आरोप
भुवनेश्वर. खदान मालिक और चंपुआ के पूर्व विधायक जीतू पटनायक से संबंधित कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने आज एक साथ छापेमारी की है. खबर है कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटनायक के केंदुझर जिले के जोड़ा स्थित आवास और बणईकला चौक स्थित कार्यालय सहित चार स्थानों पर एक साथ तलाशी ली गई. इसके अलावा पटनायक के खिलाफ दर्ज मामले के आधार पर राजधानी भुवनेश्वर के कविसूर्यनगर स्थित घर की भी तलाशी ली गई. खबर है कि छापेमारी कर रही टीमों ने हार्ड डिस्क सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जब्त किया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक विभाग की ओर से विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गयी थी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
