भुवनेश्वर. भीषण चक्रवात असानी के कारण ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुई. यह जानकारी मौसम विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि केंदुझर जिले के घासीपुरा में 72.2 मिमी, खुर्दा में 71.0 मिमी, केंदुझर के आनंदपुर में 64.4 मिमी, गजपति जिले के महेंद्रगढ़ में 54.2 मिमी, गंजाम जिले के दिग्गपहंडी में 48.0 मिमी, संखेईमुंडी में 41.0 मिमी, केंदुझर जिले के दैइतरी में 40.0 मिमी, गंजाम जिले के मोहना में 38.2 मिमी, कंधमाल जिले के दारिंगबाड़ी में 37.0 मिमी तथा खुर्दा के भुवनेश्वर में 36.4 मिमी और कटक में 4.8 मिमी बारिश हुई है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …