-
ग्रीनपीस इंडिया की सर्वे रिपोर्ट मे किया गया दावा
-
स्थानीय लोगों ने लगाया पर्यावरण और प्रदूषण नियमों के उल्लंघन का आरोप
-
पांच-छह उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी
-
जांच के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने टीम बनाई
भुवनेश्वर. जाजपुर का कलिंगनगर औद्योगिक क्षेत्र देश के 100 प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है. इस बात का दावा ग्रीनपीस इंडिया की सर्वे रिर्पोट में किया गया है. इधर, प्रदूषण को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है तथा सरकार से इस औद्योगिक क्षेत्र को गंभीर प्रदूषित क्षेत्र घोषित की मांग की है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां औद्योगिक इकाइयां प्रदूषण के मापदंडों का पालन नहीं कर रही हैं. इतना ही नहीं, किसानों ने भी चिंता जताई है. किसानों का कहना है कि उद्योगों के प्रदूषित पानी के कारण खेती बर्बाद हो रही है. फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वायु की बिगड़ती गुणवत्ता के लिए कई कारक जिम्मेदार हैं, जिनमें से प्रमुख 12-लघु और बड़े उद्योगों से हानिकारक उत्सर्जन है. जाजपुर के कलिंगनगर में बढ़ता प्रदूषण का ग्राफ खतरे की घंटी बजा रहा है. लोगों ने सरकार से इसे लेकर जल्द से जल्द कदम उठाने की मांग की है.
इधर, प्रदूषण विभाग के सूत्रों ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मांग के मद्देनजर राज्य परिवहन नियंत्रण बोर्ड ने एक टीम का गठन किया है. टीम वहां वायु में फैले प्रदूषण के स्तर की जांच करेगी. इधर, सूत्रों ने बताया कि पर्यावरण विभाग और प्रदूषण के मापदंडों का पालन न करने वाले पांच से छह उद्योंगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. सूत्रों ने बताया कि यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.