पुरी. भीषण चक्रवात असानी के कारण पुरी में समुद्र काफी अशांत दिखा. आज ऊंची-ऊंची लहरे उठ रही थीं. अशांत समुद्र में आज काफी तेज आवाज के साथ लहरें ऊपर उठती और गिरती रहीं. मछुआरों ने अपने नावों को बचाने के लिए पानी से दूर लाकर रखा और उन्हें रस्सियों से बांध दिया, ताकि वे लहरों की चपेट में आकर समुद्र में न बह जायें.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …