भुवनेश्वर. राज्य के विजिलेंस अधिकारियों ने आज बलांगीर जिले के बांगोमुंडा वन रेंज के अंतर्गत सिंधकेला बीट के फारेस्टर को एक लाख रुपये से अधिक रिश्वत लेते हुए धर-दबोचा है. उनकी पहचान हरिहर स्वाईं के रूप में बतायी गयी है. बताया गया है कि उनको 1,00,300 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उन्होंने वन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के तहत काम कर रहे मजदूरों से पैसे की मांग की थी. गिरफ्तारी के समय स्वाईं के पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर जब्त कर ली गई है. इस संबंध में संबलपुर विजिलेंस पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा स्वाईं के संबंधित घरों और संपत्ति की तलाशी के दौरान 1,72,550 रुपये नकद बरामद किया गया है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …