भुवनेश्वर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष की नियुक्ति तथा पार्टी के संगठन को मजबूत करने लेकर राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार शाम को नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. राहुल गांधी ने इन नेताओं से एक-एक करके मिले और सबसे बातचीत की.
कांग्रेस वरिष्ठ नेता तथा विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी के साथ ओडिशा के संगठन को मजबूत करने की दिशा में विस्तृत चर्चा हुई. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक, पार्टी के सभी विधायक, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. राहुल गांधी ने सभी नेताओं से कैसे मिलजुल कर काम करने से व लोगों के मुद्दे उठाने पर पार्टी को लाभ होगा, इस बारे में बताया.
उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्य़क्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि नये प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के लिए प्रोसेसिंग शुरु हो गयी है. उन्होंने कहा कि वह काफी दिन अध्यक्ष रह चुके हैं. इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि कोई नये व्यक्ति को यह जिम्मेदारी देनी चाहिए.
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि वह पार्टी के बारे में मीडिया में अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …