-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिली सांसद अपराजिता

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी में ड्रेनेज सिस्टम की हालत अच्छी न होने के कारण शहर के अनेक इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. विशेषकर भुवनेश्वर के नयापल्ली इलाके में जलभराव की स्थिति गंभीर रुप ले रही है. ऐसे में भुवनेश्वर स्थित 120 बटालियन कैंपस के बीच में से ड्रेन ले जाने की अनुमति दी जाए. भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षड़ंगी ने इस मांग को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.
षड़ंगी ने कहा कि ऐसा करने पर नयापल्ली इलाके में जलभराव के समस्या का समाधान हो सकता है. इस कारण उन्होंने रक्षा मंत्री से ऐसा करने की अनुमति मांगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
