भुवनेश्वर. एस्पाइरिंग महिला इंटरप्रेन्योरस के पास टैलेंट की कमी नहीं होती और यदि उनके इस टैलेंट को ज़रूरी स्किल्स और सही दिशा मिल जाए, तो बात ही क्या है. ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल अक्सर महिलाओं और युवाओं के हित के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराता है. इस कड़ी में इंटरप्रेन्योर बनने की इच्छुक महिलाओं के लिए ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल ने ‘फ्री सर्टिफिकेट कोर्स इन एंटरप्रेंयूर्शिप फॉर बडिंग वीमेन एन्त्रेप्रेंयूर्स’ का सफल आयोजन किया, जिसका फायदा भारतवर्ष से भावी महिला उद्यमियों को प्राप्त हुआ. इस प्रोग्राम में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, ओडिशा, भुवनेश्वर, मुंबई आदि से महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाते हुए इस कोर्स से खुद को एम्पॉवर करने की और सशक्त कदम बढ़ाया. इस प्रयास के विषय में बोलते हुए सीईओ मोनिका बहल ने बताया कि यह सर्टिफिकेशन कोर्स फ्री फॉर आल था ताकि वे महिलाएं जो एंट्रेप्रेन्योरशिप के स्किल्स प्राप्त करना चाहती हैं, लेकिन पर्याप्त फंड्स या महंगी फीस आदि के कारण नहीं कर पाती हैं. वो भी इस कोर्स का पूरा लाभ उठाएं. इसके साथ ही वे ब्यूटी और हेल्थ सेक्टर के सही मौकों को पहचानें और एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर सामने आ पाएं. सीएसआर इनिशिएटव के तहत होने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं को प्रमाणपत्र भी दिए गए. देशभर से ४000 महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई. इसके अतिरिक्त प्रोग्राम का महत्वपूर्ण मोटिव था कि वे महिलाए जो बिजनेस करना चाहती हैं, उन्हें सस्टेनेबल और रिलायबल इनकम के सोर्स उपलब्ध करवाये जायें. उन्हें ऐसे स्किल्स और फील्ड्स के बारे में जानकारी हासिल करवाई जाये, जिनमें अप्रॉच्यूनिटीज की कमी नहीं. इस कोर्स में फाइनेंशिअल लिटरेसी, डिजिटल लिटरेसी, इंडस्ट्री स्पेसफिक स्किल्स, सोशल मीडिया स्किल्स, सॉफ्ट स्किलस प्रमुख रहे. इस मौके पर हिमांशु शेखर लीडरशिप कंसल्टेंट एंड एमपी, ट्रांसफोरमेशन कोच पुणे, टेडएक्स स्पीकर श्रीविद्या ने भी स्टूडेंट्स स्किल्स ट्रेनिंग से लाभांवित किया.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …