जगतसिंहपुर. जगतसिंहपुर की एएसजे महिला अदालत ने प्रमोदिनी एसिड अटैक मामले में दो दोषियों को 14 साल की सजा सुनाई है. ये दोनों दोषी संतोष बेदांता और विश्वजीत दलसिंहराय हैं. मामले के अनुसार, उन्होंने 18 अप्रैल, 2009 को एकतरफा प्रेम प्रसंग को लेकर तिरतोल में प्रमोदिनी राउल पर तेजाब से हमला किया था. प्रमोदिनी उस समय 16 साल की थी. उसने कटक एससीबी मेडिकल कालेज और अस्पताल में लंबे इलाज के बाद भी हमले में अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. मामले की जांच में जुटी जगतसिंहपुर पुलिस की एक विशेष टीम ने नवंबर 2017 में कोलकाता से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात भारतीय सेना के जवान संतोष को गिरफ्तार किया था. उसके सहयोगी विश्वजीत को नयागढ़ से गिरफ्तार किया गया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
