भुवनेश्वर. कर्नाटक की ईंट्ट की भट्ठी में काम करने के लिए गये और वहां उत्पीड़न का शिकार होने वाले 204 मजदूर शनिवार देर रात ट्रेन से बलांगीर जिले के टिटिलागढ़ पहुंचे. इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. श्रम विभाग द्वारा उन्हें वापस लाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये मजदूर गत दशहरा के समय से दलालों के जरिये कर्नाटक ले जाये गये थे. वहां पर उन्हें अत्यंत खराब स्थिति में रखा जाता था. उन्हें पेट भर भोजन भी नहीं दिया जाता था. कर्नाटक के श्रम विभाग व कुछ स्वयंसेवी संगठनों को इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने राज्य के श्रम विभाग से इस बारे में संपर्क किया. इसके बाद राज्य सरकार के श्रम विभाग ने उन्हें लाने की व्यवस्था की. बलांगीर के श्रम नीरिक्षक निरंजन भुयां ने बताया कि इन मजदूरों को पहले अपने गांव भेजा जाएगा तथा इसके बाद उनकी पुनर्वास के लिए प्रयास किया जाएगा.
Check Also
कटक में रात्रि गश्त के दौरान दो लोगों पर पुलिस अधिकारी का हमला
कटक एसपी ने आरोपी वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की कटक। कटक में …