भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर स्थित ओडिशा राज्य आवास बोर्ड के मुख्यालय में आज आग लगने से सनसनी फैल गयी है. आज छुट्टी का दिन होने के कारण कार्यालय खाली था. इससे कोई जानमाल की हानि ज्यादा नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, आग शार्ट सर्किट के कारण इमारत की पहली मंजिल में लगी. स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना दमकल सेवा को दी, जिसके एक टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया गया है कि आग से कार्यालय के लेखा परीक्षा और लेखा अनुभाग में कुछ नुकसान हुआ है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
