Home / Odisha / ओडिशा में लैंडफाल नहीं करेगा चक्रवात
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में लैंडफाल नहीं करेगा चक्रवात

  • आंध्र प्रदेश भी बचेगा, 10 मई को शाम को आने के साथ ही रास्त बदलेगा चक्रवाती तूफान

  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग विभाग ने दी राहत की खबर

भुवनेश्वर. संभावित चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए राहत की खबर दी है कि चक्रवात असानी इन दोनों प्रदेशों में लैंडफाल नहीं करेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के निदेशक डा मृत्युंजय महापात्र ने आज कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर संभावित चक्रवाती तूफान 10 मई की शाम को आने के बाद रास्ता बदल लेगा. उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में बदल गया है. यह आठ मई को पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर और तेज होकर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जायेगा.

मौसम विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, चक्रवाती तूफान 10 मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. इसके साथ ही इसके उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से पश्चिम-मध्य एवं इससे सटे बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है.

10 व 11 को तटीय जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, इसके प्रभाव में तटीय ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर 10 मई की शाम से हल्की से मध्यम वर्षा शुरू होने की संभावना है और गजपति, गंजाम और पुरी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (7-11 सेमी) होने की संभावना है.

11 मई को भी तटीय ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है और गंजाम, खुर्दा, कटक, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (7-11 सेमी) होने की संभावना है

100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक होगा हवा का झोंका

10 मई को पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में इस चक्रवात के केंद्र के आसपास 80-90 किमी प्रति घंटे से हवा चलेगी. हवा की झोंके की गति 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. 11 मई को उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में हवा की गति 70-80 किमी प्रति घंटे से होगी तथा हवा के झोंके की गति 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है.

नौ मई को समुद्र रहेगा अशांत

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि नौ मई को बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में समुद्र की स्थिति काफी अशांत रहने की संभावना है. 10 मई को पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम एवं पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में तथा 11 मई को उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में समुद्र काफी अशांत रहेगा. इसे देखते हुए मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 9 और 10 मई को बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में और 10 और 11 मई को बंगाल की उत्तर पश्चिमी खाड़ी के गहरे समुद्र के क्षेत्र में न जायें. साथ ही कहा गया है कि वे 10 मई और 11 मई से अगली सूचना तक ओडिशा तट के बाहर समुद्र में न जायें.

सर्वाधिक बारिश हुई

नयागढ़ (रानपुर) 20.4 मिमी

झारसुगुड़ा (लाइकेरा) 17.6 मिमी

खुर्दा (टांगी) 15.0 मिमी

कोरापुट (सिमिलिगुड़ा) 11.8 मिमी

नवरंगपुर (नंदपुर) 11.0 मिमी

कटक (कांतपड़ा) 10.0 मिमी

मालकानगिरि (मथिलि) 7.0 मिमी

 

गर्मी का हाल

बलांगीर एवं टिटिलागढ़ में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस

नयागढ़ में न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस

भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस

कटक में अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *