भुवनेश्वर. मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा की ओर से सत्र 2022-23 में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन शाहीदनगर स्थित मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस कंपनी के सहयोग से उनके ही प्रांगण में आयोजित किया गया. यह शिविर शाखा अध्यक्ष साकेत अग्रवाल, सचिव विकास चाचन, रक्तदान संयोजिका सरिता अग्रवाल व अमन अंशुमन के संयोजन से सफलतापूर्वक संपूर्ण हुआ. इस दौरान कुल 31 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. पूर्व राष्ट्रीय रक्तदान के संयोजक रमाशंकर रुंगटा और पूर्व भुवनेश्वर शाखा अध्यक्ष मुन्नालाल अग्रवाल ने सभी रक्त दानदाताओं का हौसला बढ़ाया. मंच के कई सदस्यों ने भी रक्तदान किया. मंच के उपाध्यक्ष शुभम गोयनका, मंच के पूर्व शाखा अध्यक्ष मुन्ना लाल अग्रवाल और किशन बालोदिया, मंच के सदस्य दीपक अग्रवाल, चिरंजी लाल शर्मा, उत्तम सराफ, प्रकाश डालमिया, मारवाड़ी युवा मंच के अन्य सदस्य व सहयोगी कंपनी के सदस्यों ने रक्तदान करते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बताया गया है कि 2022-23 साल में मायुमं भुवनेश्वर शाखा ने कम से कम 12 शिविर लगाने का फैसला लिया है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …