-
एक छात्रावास के 44 तथा एक स्कूल से 20 छात्र हुए कोरोना से संक्रमित
रायगड़ा. ओडिशा में कोरोना संक्रमण दर में काफी गिरावट के बाद रायगड़ा के कोटलागुड़ा स्थित अन्वेषा छात्रावास के 44 बच्चों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है. हालांकि सभी संक्रमित छात्र बिना लक्षण वाले हैं और वे ठीक हैं. 44 बच्चों को पाजिटिव पाये जाने की खबर के बाद रायगड़ा जिला कल्याण अधिकारी अशोक कुमार सतपथि छात्रावास पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक, चार मई को स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) ने ब्लॉक-एक छात्रावास के 257 बच्चों का आरटीपीसीआर परीक्षण किया था. उनमें से 44 बच्चों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पायी गयी. छात्रावास की मैट्रन नमिता सामल ने कहा कि इसे देखते हुए छात्रावास के अधिकारियों ने सभी प्रकार के एहतियाती कदम उठाया है. इस छात्रावास में रायगड़ा के आठ अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र रहते हैं. इसके अलावा जिले के बिस्समकटक ब्लॉक में हाटमुनिगुड़ा सरकारी हाई स्कूल के अन्य 20 छात्रों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
