रायगड़ा. जिले के सेसखाल थाना क्षेत्र के जेमादाईपेंठा गांव में एक महिला और उसके बेटे के आत्महत्या करने से सनसनी फैल गयी है. बताया गया है कि करीब 15 से 20 लाख रुपये का कर्ज नहीं चुका पाने के कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान गुडला रजनी (55) और उसके 22 वर्षीय बेटे गुडला श्याम के रूप में बतायी गयी है. बताया जाता है कि इन्होंने अपनी बहन की शादी और अन्य खर्चों के लिए पैसे उधार लिया था. रकम नहीं चुका पाने के कारण शुक्रवार की रात उन्होंने कीटनाशक का सेवन कर लिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें देर रात जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया, जहां श्याम ने आज सुबह करीब चार बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और करीब आठ बजे रजनी ने अंतिम सांस ली. इस संबंध में स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया था और जांच जारी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …