भुवनेश्वर. संभावित तूफान से मुकाबला करने के लिए राज्य का ऊर्जा विभाग पूरी तरह तैयार है. राज्य के ऊर्जा विभाग के मंत्री कैप्टन दिव्य़शंकर मिश्र ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि तूफान से पूर्व, तूफान के समय व तूफान के बाद की स्थिति का मुकाबला कने के लिए वार रुम तैयार किया गया है. इससे पहले ही राज्य का ऊर्जा विभाग काफी कम समय में बिजली का कनेक्शन देने में सफल रहा है. इस बार भी इसके लिए विभाग पूर्ण रुप से तैयार है. सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
वहीं ऊर्जा विभाग के सचिव निकुंज धल ने कहा कि संभावित तूफान को लेकर विभाग को पूरी तरह तैयार रखा गया है. ओपीटीसीएल व अन्य बिजली वितरण कंपनियां भी तैयार हैं. मनिटर करने की मेकानिजम शुरु की गई है. पर्याप्त मात्रा मैटरियल उपलब्ध है. कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों पर भेजने की भी व्यवस्था पूरी है.
उन्होंने कहा कि पिछले तूफान के बाद 99.5 प्रतिशत उपभोक्ताओं को पांच दिनों के अंदर बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई थी. यदि इस बार भी उस तरह की स्थिति उत्पन्न होती है, तो अधिक शीघ्र बिजली कनेक्शन की बहाली की तैयारी की गई है. अस्पतालों को व पेयजल यूनिटों को बिजली की कनेक्शन जैसे बहाल रह पायेगा इसको लेकर भी तैयारी की गई है.
![IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/07/IAT-NEWS-660x330.jpg)