भुवनेश्वर. खुर्दा रोड रेलवे डिवीजन के अंतर्गत कुहुरी रेलवे स्टेशन में आज एक महिला का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई थी. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसको बरामद कर लिया. पुलिस ने इसे पोस्टमॉर्टम के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि प्रथम दृष्टया पता चलता है कि महिला की हत्या की गई होगी और बाद में उसके शव को रेलवे स्टेशन के पास फेंक दिया गया था. शव की पहचान करने और मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चल पायेगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …