भुवनेश्वर. विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ, भुवनेश्वर शाखा ने सफलतापूर्वक भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव सप्ताह मनाया. इसके तहत 26 अप्रैल से 3 मई तक निरंतर जल सेवा जारी रही. इसमें लगभग 6000 से भी अधिक गिलास शर्बत, छाछ, मिल्क रोज आदि वितरण किया गया. राजेश संगीता शर्मा जोशी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रेनू शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सीमा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य प्रेम शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष पूनम शर्मा, शाखा कोषाध्यक्ष पिंकी शर्मा, विप्र फाउंडेशन सदस्य कैलाश दाधीच एवं किरण दधीच ने अपना योगदान दिया. भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के आयोजन के तहत एक मई को भुवनेश्वर शहर स्थित मारवाड़ भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 31 यूनिट रक्तदान हुआ. तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन बुद्धेश्वरी मंदिर में शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक भगवान श्री परशुराम की पूजा-अर्चना की गयी. प्रांतीय अध्यक्ष पूनम शर्मा एवं शाखा अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा की अध्यक्षता में पूजा सुचारू रूप से संपन्न हुई. इस दौरान भगवान परशुराम के निमित्त परशुराम चालीसा एवं भजन पेश किये गये एवं श्रद्धा पूर्वक आरती की गई. तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया गया.
ब्रजराजनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर विज्ञप्ति जारी, नामांकन की प्रक्रिया शुरू
भुवनेश्वर. बुधवार को राज्य के ब्रजराजनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए विधिवत रूप से विज्ञप्ति जारी की गई. रिटर्निंग आफिसर तथा उपजिलाधिकारी ने आज विज्ञप्ति जारी की. इसके बाद से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरु हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 मई तक नामांकन भरा जा सकेगा. 12 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 17 मई तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे. उल्लेखनीय है कि ब्रजराजनगर के विधायक किशोर मोहंती के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी.