-
राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिदल
भुवनेश्वर. निर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा देवगढ के विधायक सुभाष पाणिग्राही के खिलाफ साजिश रचकर उन पर लगाये गये झूठे मामले को वापस लिया जाये तथा उन्हें तत्काल रिहा किया जाये. विधायक पाणिग्राही द्वारा पहले थाने में दी गयी प्राथमिकी के आधार पर तिलेईबणि के प्रखंड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाये. बूक सर्कुलर-47 के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाये. भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल प्रो गणेशीलाल से मिलकर इन मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रतिनिधिदल के सदस्य तथा भाजपा विधायक मोहन माझी ने कहा कि तिलेईबणी के प्रखंड विकास अधिकारी ने विधायक पाणिग्राही के साथ बदसलुकी की. विधायक ने इस संबंध में सबसे पहले थाने में लिखित में शिकायत की थी, लेकिन राज्य सरकार के दबाव में पुलिस ने विधायक की शिकायत पर किसी प्रकार की जांच नहीं की, लेकिन प्रखंड विकास अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिना जांच के विधायक को गिरफ्तार कर लिया. एक साजिश के तहत झूठे मामले में फंसा कर विधायक को गिरफ्तार किया गया है, जोकि पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक है. इस कारण उनके खिलाफ इस झूठे मामले को तत्काल वापस लिया जाये तथा उन्हें मुक्त किया जाये. उन्होंने कहा कि यह देखने में मिल रहा है कि बुक सर्कुलर-47 को राज्य सरकार के कर्मचारी व अधिकारी मान नहीं रहे हैं.
इस प्रतिनिधिदल में विधायक भास्कर मढेई, मुकेश महालिंग, प्रकाश सोरेन, नवचरण माझी, सनातन बिजुली, डा बुधान मुर्मू, गणेशराम सिंह खुंटिया, के नारायण राव प्रमुख शामिल थे.