कटक. आगामी संभावित चक्रवाती तूफान से निपटने को तैयारी को लेकर कटक नगर निगम (सीएमसी) की ओर से आज बैठक की गई. संभावना है कि चक्रवात के कारण बारिश से शहर के जलमग्न हो सकता है. इसलिए सीएमसी ने पानी की निकासी के लिए 200 मोटर पंप लगाने का फैसला किया. यह जानकारी आज बैठक में मेयर सुभाष सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग 20 पंप भी लगाएगा. सुभाष सिंह ने बताया कि जरूरत पड़ने पर 25 नये पंप खरीदे जायेंगे. कीचड़ को हटाने के लिए भी तैयारियां की जायेंगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
