अनुगूल. जिले के बनारपाल प्रखंड के बलरामप्रसाद ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच की आज कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है. मृतक की पहचान शिवराम साहू के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, वह आज सुबह अपने घर के बाहर सूर्य की पूजा कर रहे थे, तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. आरोपियों में से एक कथित तौर पर अपराध स्थल पर अपना हेलमेट और चप्पल भूल गया था. हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश होने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच पुलिस ने हत्याकांड के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए दोषियों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …