पुरी. अंतर्राष्ट्रीय विख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने अपनी बालुका जरिये अक्षय तृतीया और ईद की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पुरी समुद्र पर दो बालुकाएं बनायी हैं. इसके जरिये उन्होंने अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर के अवसर पर लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने ट्विटर पर इसे साझा करते हुए लिखा है कि सभी को ईद मुबारक. ठीक इसी तरह से उन्होंने विश्व विख्यात रथयात्रा को लेकर अक्षय तृतीया के दिन से शुरू होने वाले रथों के निर्माण को लेकर भी एक बालुका बनायी है. इसमें उन्होंने लकड़ी के तीन टुकड़ों को बनाते हुए उसके एक छोर पर महाप्रभु श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को चित्रित किया है. इसके जरिये उन्होंने ओडिशा के लोगों को अक्षय तृतीय का शुभकामनाएं दी हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
