भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर स्थित अशोक नगर इलाके में कल रात एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. उसकी पहचान जाजपुर के मंगलपुर थाना क्षेत्र के छचिना गांव के निवासी संतोष कुमार राउत के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, राउत राजधानी सिटी में एक प्राइवेट फर्म में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था. उसके दोस्तों ने उनके कार्यस्थल से कुछ मीटर की दूरी पर राउत का खून से लथपथ शव देखा. इसकी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की पहचान का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
