-
संदेह के घेरे में प्राईवेट कालेज
-
क्राइम ब्रांच से जांच की सिफारिश
संबलपुर। संबलपुर विश्वविद्यालय के अधीन संचालित स्नातक परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों रसायन विभाग का प्रश्नपत्र सोसल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके दो दिन बाद ही गणित का प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह इलाके में फैल गई है। संबलपुर विश्वविद्यालय प्रबंधन के लिए यह चुनौतीपूर्ण मामला बन गया है। संबलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सूर्यनारायण नायक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार प्रश्नपत्र लीक मामले की क्राइम ब्रांच से जांच हेतु उच्च शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव को आवेदन सौंप दिया गया है। दूसरे दिन पांच स्क्वायड टीम राउरकेला, सुंदरगढ़ एवं भवानीपटना के विभिन्न कालेजों में छापामार रही है। श्री नायक ने बताया कि चूंकी प्रश्नपत्र लीक की घटना संबलपुर से बाहर हुई है, इन हालातों में एफआईआर किस थाने में दिया जाए, इसपर विचार किया जा रहा है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुंदरगढ जिले के कुछ प्राईवेट कालेजों में इस तरह की गतिविधि पहले से चलती रही है। अपने कालेज का नाम चमकाने के लिए वे इस तरह की अवैधश् गतिविधियों को अंजाम देने में लग गए हैं। अब उनकी गतिविधि संबलपुर विश्वविद्यालय प्रबंधन के निशाने पर आ गई है। बहुत जल्द विश्वविद्यालय प्रबंधन उनके खिलाफ ठोस रवैया अख्तियार करेगा, इसकी पूरी संभावना बनती नजर आ रही है। खबर लिखे जानेतक स्क्वायड टीम का छापा जारी था। शहर के सचेतन लोगों ने जल्द से जल्द मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने की मांग किया है।