भुवनेश्वर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र व विधायक दल के मुख्य सचेतक ताराप्रसाद वाहिनीपति द्वारा अपने-अपने पदों से त्यागपत्र दिये जाने की जानकारी उन्हें नहीं है. इस्तीफे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बातें कहीं.
इस बारे में उनसे पूछे गये एक सवाल के उत्तर में पटनायक ने कहा कि इस बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. इन दोनों नेताओं ने इस बारे में उनके साथ किसी प्रकार की बातचीत नहीं की है. पटनायक ने कहा कि पार्टी के मुख्य सचेतक का पद प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सृजित नहीं किया जाता, बल्कि कांग्रेस विधायक दल द्वारा इस पद का सृजन किया गया है. इसलिए कांग्रेस विधायक दल ही उन्होंने त्यागपत्र दिया है या नहीं, इस बारे में बता सकता है. कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र इस बारे में सही जानकारी दे सकते हैं.
जब उनके पार्टी पद से इस्तीफे के संभावित कारणों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि यदि ऐसा उन्होंने किया होगा, तो अपने स्वार्थ के लिए किया होगा. पहले उनके लिए कांग्रेस अच्छी थी. अब क्या खराब हुआ है. पार्टी का आज जो भी हुआ है, बुरा हुआ या अच्छा हुआ, उसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र व विधायक दल के मुख्य सचेतक तारा प्रसाद वाहिनीपति द्वारा अपने अपने पदों से त्यागपत्र दिये जाने की चर्चा यहां के राजनीतिक गलियारों में है.
कांग्रेस के प्रभारी चेलाकुमार दो दिनों तक ओडिशा के दौरे पर थे और पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी से राय ली. उन्होंने सभी सांसद विधायकों के साथ-साथ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तथा अन्य नेताओं से व्यक्तिगत रुप से राय ली. उन्होंने कहा कि सभी से बात करने के बाद पार्टी में आमुलचूल परिवर्तन होगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बारे में अंतिम निर्णय लेंगे.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …