भुवनेश्वर. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय कार्यालय ने कहा है कि अगले चार दिनों तक गर्मी से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. आंतरिक ओडिशा में अगले चार दिनों तक चिलचिलाती धूप का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. अगले 4 दिनों तक आंतरिक जिलों में कई स्थानों पर तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रहेगा. साथ ही तटीय कुछ स्थानों पर दिन का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक रहेगा. अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान (दिन के तापमान) में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और कालबैसाखी के प्रभाव में ओडिशा के जिलों में अगले दो दिनों में इसमें 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. आईएमडी के भुवनेश्वर केंद्र के अनुसार, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, देवगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, अनुगूल, संबलपुर, बरगढ़, सोनपुर, बौध और बलांगीर जिलों में 29 अप्रैल तक तथा 30 अप्रैल को सोनपुर, बौध, बलांगीर, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति होने की संभावना है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …