कटक. राजनीतिक रंजिश को लेकर कल देर रात हुई सामूहिक झड़प में जिले के नियाली प्रखंड के एकाबेरुआं ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच समेत चार लोग घायल हो गये.
जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव से पहले ही राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था. बीती रात मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में हर गुट के चार लोग घायल हो गये. झड़प में विपक्षी दल के सरपंच प्रशांत स्वाईं और विश्वनाथ स्वाईं गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं. शुरुआत में इन्हें जगतसिंहपुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. इस झड़प के कारण इलाके में तनाव है.
Check Also
चार दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची 16वें वित्त आयोग की टीम
ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय कलाकृतियों से प्रभावित कलिंग स्टेडियम में खिलाड़ियों से किया …