अनुगूल. जिले के कनिहा थाना क्षेत्र के तलपड़ा गांव में टोना-टोटका करने के शक में एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान अरुण नायक के रूप में बतायी गयी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. अरुण की पत्नी अनीता ने कनिहा थाने कल एक शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में उसने कहा है कि वह छह दिन पहले रेंगाली के करदाखमन अपने माता-पिता के घर गई थी. उनकी अनुपस्थिति के दौरान ही अरुण की हत्या कर दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के सुरेश बेहरा, काटू बेहरा और मालिया बेहरा ने पहले अरुण पर टोना-टोटका करने का आरोप लगाया था. उन्होंने उसकी पिटाई भी की थी और जान से मारने की धमकी भी दी. इस बीच हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची कनिहा थाने की पुलिस ने अरुण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने एक मामला दर्ज कर अनीता की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …