-
पीडि़त छात्र ने ऑनलाइन एफआईआर का दावा किया
संबलपुर। वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय रैगिंग प्रकरण में12 छात्रों के अभिभावकों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें रैगिंग के शिकार हुए छात्र के अभिभावक भी शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के डीन फिलहाल छुट्टी पर हैं। मसलन इस मुद्दे पर अनुशासन कमेटी की बैठक अबतक नहीं हो पाई है। डीन के डियुटी ज्वायन करने के बाद समिति की बैठक होगी, जिसमें इस प्रकरण पर सिलसिलेवार तरीके से विचार-विमर्श किया जाएगा। तत्पश्चात मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर र्रैंगग का शिकार हुए छात्र ने बुर्ला थाना में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने का दावा किया है। किन्तु पुलिस अबतक इस मामले पर कुछ कार्रवाई नहीं कर पाई है। इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बुर्ला थाना प्रभारी विभूति भूषण भोई ने साफ कर दिया है कि इस तरह की कोई भी शिकायत उनके पास नहीं पहुंची है। इस बीच सामाजिक संगठन पश्चिमांचल एकता मंच के सदस्यों ने र्रैंगक की इस घटना का पुरजोर विरोध करते हुए आरोपी छात्रों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की मांग किया है। मंच के सदस्य गीतांजली पंडा के नेतृत्व में सदस्यों ने एक टीम ने इस सिलसिले में विश्वविद्यालय के कार्यकारी डीन पी सी मिश्र से मुलाकात किया और अपने आशय का ज्ञापन सौंपा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
