भुवनेश्वर. बैंगलोर में चल रहे खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम के 49 केजी वेटलिफ्टिंग श्रेणी में कीट की स्नेहा सोरेन ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर का मान बढ़ाया है. स्नेहा सोरेन ने 69केजी तथा 92केजी तक वेटलिफ्टिंग क्लीयर कर जर्क इवेंट में भी टोटल 161 केजी तक क्लीयर किया था. ऐसे में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने स्नेहा सोरेन को बधाई दी है और उससे यह अपेक्षा की है कि वह बेहतर प्रदर्शनकर तथा सतत अभ्यासकर राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिगोतियों में भी कीट का मान-सम्मान बढ़ाएगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
