-
जिला ग्रामीण विकास एजेंसी को ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए पीआरसीए पुरस्कार के लिए चुना गया
गंजाम का जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) को ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए पीआरसीए पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह जानकारी देते हुए पीडी डीआरडीए शिंदे दत्तात्रेय भाऊसाहेब ने बताया कि ग्रामीण एमसीसी/एमआरएफ मॉडल के माध्यम से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में जिले द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना के रूप में डीआरडीए गंजाम को ग्रामीण क्षेत्रों में देश में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ के लिए पीआरसीए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. डीआरडीए 28 अप्रैल को प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करेगा. प्लास्टिक रीसाइक्लिंग उद्योग में विभिन्न नवीन कार्यों और उपलब्धियों के आरंभकर्ताओं को पहचानने के लिए प्लास्टिक रीसाइक्लिंग सम्मेलन एशिया (पीआरसीए) पुरस्कार-2022 का पहला संस्करण 28-29 अप्रैल को गुरुग्राम में आयोजित किया जायेगा. इसी दौरान यह सम्मान प्रदान किया जायेगा.