Home / Odisha / संबलपुर फोरम ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, हस्तक्षेप की मांग

संबलपुर फोरम ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, हस्तक्षेप की मांग

संबलपुर। संबलपुर फोरम ने ग्रीडको सीएमडी के तुगलकी फरमान का विरोध करते हुए एसपी डा. कनवर विशाल सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रीडको सीएमडी ने पिछले दिनों आदेश जारी करते हुए कहा है कि 16 फरवरी 2020 तक यदि ग्राहकों ने अपनी बकाया बिजली बिल जमा नहीं कराया तो उनका कनेक्सन काट दिया जाएगा। उनकी इस आदेश पर संबलपुर फोरम का कहना है कि फिलहाल परीक्षाओं का दौर चल रहा है। इस समय पर अगर इस तरह की कवायद आरंभ की गई तो लोगों को भारी परेशानी होगी। बकाया बिल भुगतान के लिए ग्राहकों को एक निर्धारित समय सीमा दी जानी चाहिए। आनन-फानन में बिजली कनेक्सन काटे जाने से समस्या और बढ़ेगी। बताया जाता है कि एसपी ने फोरम की शिकायतों को ध्यान से पढ़ा और मामले पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपनेवालो में श्रीकांत पाणिग्राही, मुकेश जरिवाल, सरोज साहू, संजय षडंगी, सूर्य पाणिग्राही, देवकिरण पटनायक एवं मोहम्मद अनवर अली समेत फोरम के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *